हरियाणा/कैथल : कैथल नहर कॉलोनी यूनियन कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में PWD की तीनों विंग B&R, पब्लिक हेल्थ, इरीगेशन विभागों की लिपिक वर्ग की राज्य कार्यकारिणियों ने भाग लिया। बैठक में तीनों विभागों की लिपिक वर्ग की कॉमन मांगो के बारे में चर्चा की गई। सबसे प्रमुख मांग उपमंडल लिपिक को लेखा लिपिक के पद में समायोजित करने के बारे में चर्चा की गई।
इसके अलावा भी कई मांगो के बारे में चर्चा की गई। आज तीनों विभागों ने अपनी कॉमन मांगो को पूरा करवाने के लिए संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया। PWD लिपिक वर्ग संयुक्त मोर्चा हरियाणा में जगदीश फौजी को प्रधान, कपिल रावल्थी को महासचिव, मनीष सिंगला को कोषाध्यक्ष, विकास चितारा को वरिष्ठ उपप्रधान चुना गया और आगे की रणनीति बनाई गई। इस मौके पर तीनों विभागों के राज्यकार्यकरिणी में से जगदीश फौजी, विकास चितारा, जगमहेंद्र, जयवीर,प्रवीण खटक, सुनील कादियान, सचिन सैनी, सन्नी मेहरा, प्रवेश घणघस,गौरव, रवि, प्रगति,मनोज, हरदीप,चंद्रप्रकाश,राजदीप के अलावा बहुत से साथियों ने भाग लिया।
Social Plugin