हरियाणा/कैथल: पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल की आज फरवरी मास की मासिक मीटिंग हुई। मीटिंग में कई पहलुओं पर बातचीत हुई जिसमें 20 फरवरी 2025 को जंतर मंतर पर पूर्व सैनिकों के रोष प्रदर्शन में शामिल होने बारे व निर्देशक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा पुरानी एसडीएम कोठी पर नोटिस चिपकाने बारे सभी पूर्व सैनिकों में बहुत रोष था सभी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन हमारे को कुछ देने की बजाय हमारे पूर्वजों की यानी हम पुर्व सैनिकों की दादा लाही जमीन पर जो कब्जा कर रही है वो बहुत ही नाजायज एवं निन्दनीय है अगर यह कदम सरकार ने उठाया तो हमारे जिला कैथल के पूर्व सैनिकों के लिए काला दिवस होगा।
इस बारे दोबारा से मीटिंग करके कोई भी बड़ा कदम कैथल के पूर्व सैनिक ले सकते हैं क्योंकि इस जमीन की जमाबंदी इंतकाल वगैरा सब डिफेंस गवर्नमेंट के नाम से है क्योंकि यहां पर हमारे बुजुर्ग सैनिक पहले यहां आए थे और यहां पर रहे हैं। तब से राज्यस्व विभाग के खाते में यह जमीन हमारी है। कोई भी अपने पुर्वजों की जमीन को ऐसे नहीं छोड़ सकता। पुर्व सैनिकों ने कहा की हम शासन, प्रशासन एवं पुरातत्व व संग्रहालय विभाग के निदेशक महोदय से हम ये पूछना चाहते हैं कि क्या उनके जो पूर्वजों की जमीन है वहां पर सैनिकों को बैठने देंगे। क्या वहां पर हमें बैठने देंगे।इस बारे सभी में भारी रोष है और इस बारे जल्द ही दोबारा मीटिंग बुलाई जाएगी। इस बारे एसोसिएशन प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि यथार्थ हॉस्पिटल सेक्टर 88 फरीदाबाद से डॉक्टरों की टीम आई और उन्होंने पूर्व सैनिकों उनके परिवारों की जांच दिल, फेफड़े ,वजन और बॉडी, बॉडी में ऑक्सीजन, ब्लड शुगर ,शुगर व बीपी वगैरा की जांच की गई मेडिकल टीम का नेतृत्व डॉक्टर गुरमीत सिंह छाबड़ा डाक्टर हरेंद्र सिंह ने किया।
एसोसिएशन की तरफ से एसोसिएशन महासचिव जे डब्ल्यू ओ दलबीर सिंह,कैप्टन नरेंद्र सिंह तोमर, हवलदार मांगेराम शर्मा,सूबेदार मंगल राम, कैप्टन मुख्तार सिंह, लेफ्टिनेंट मेघ सिंह ,हवलदार बलदीश टाया,कैप्टन अभे सिंह ,सूबेदार मुख्तार सिंह ,हवलदार लाल सिंह,नायक श्री राम, सूबेदार रामचंद्र,रिसाल दार मेजर खजान सिंह, हवलदार शीशपाल माजरा,हवलदार रामेश्वर ,दफेदार रामचंद्र, हवलदार मांगेराम, हवलदार सतपाल सिंह, सूबेदार राम सिंह, कैप्टन बलजीत सिंह, कृष्ण देवी,सुलेखा ,कमलेश, शांति देवी,मूर्ति देवी, बार मति देवी,सूबेदार नफे सिंह, सूबेदार हरपाल, सूबेदार तेजपाल ,रिशालदार कर्मवीर ,हवलदार इंदर सिंह व हवलदार सोम प्रकाश आदि बहुत से पूर्व सैनिक व सैनिक परिवारों से वार वीडो व अन्य महिलाएं पहुंची।
Social Plugin