उन्होंने देशभर के राज्यों की संस्कृति, परंपराओं और कौशल को जानने और सीखने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री थिरु अन्नाबील महेश भी उपस्थित रहे, जिससे इस आयोजन का महत्व और अधिक बढ़ गया। राज्य प्रदर्शनी के दौरान पहुंचे मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री ने भीष्म एवं झांसी ओपन ग्रुप, कैथल द्वारा चलाए जा रहे "स्वस्थ बालिका, स्वस्थ भारत" के तहत नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण अभियान की सराहना की।
उन्होंने इस सामाजिक पहल को महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया। मंत्री ने समूह के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए इसे पूरे देश में अपनाने योग्य पहल करार दिया और स्काउट्स व गाइड्स के इस कार्य की सराहना की। उनके प्रोत्साहन से रोवर-रेंजरों का उत्साह और अधिक बढ़ गया। इस अवसर पर, विकास, तुषाल सुमित, अमन, सुभाष चंद, दीपक, अंकित, पिंकी, रिंकी, राशि देवबन आदि मौजूद रही।
Social Plugin