Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

स्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए रक्तदान करना चाहिए : हरजिंदर नंबरदार


निफा द्वारा लगाया रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान
गुहला चीका : समाजसेवी संस्था नेशनल इंटीग्रेटिड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिवट्स (निफा) की जिला इकाई ने कैथल रोड स्थित गोयल अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया। जिसमें 50 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। निफा के जिलाध्यक्ष भीम कौशिक ने बताया कि रक्तदान शिविर रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा के सहयोग से लगाया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें निफा जैसी संस्था का जिलाध्यक्ष होने पर गर्व है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीड़ा तोमर खाप के प्रवक्ता हरजिंद्र नंबरदार ने शिरकत की।


इस दौरान रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका स्वागत किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नंबरदार ने कहा कि रक्तदान महादान अभियान आज एक जन आंदोलन बन चुका है। स्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए रक्तदान करना चाहिए। इससे कई जिंदगियों को जीवनदान मिलता है। इस अवसर पर लखविंदर सिंह, ब्लॉक समिति मेंबर हरदीप पूनिया, डा.आर के गोयल, सागर भारद्वाज, सुमित कुमार मौजूद रहे।