खबर का फोलोअप
हिसार में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते अपराधी, पुलिस की नाकामी से अफसरों को झेलनी पड रही शर्मिंदगी
ब्यूरो चीफ
हिसार : हिसार में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं और पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है। वहीं दूसरी और यदि पुलिस का ऐसा ही रवैया रहा तो जल्द ही पुलिस की नाकामी का ठिकरा सरकार से सर पर फुटेगा। हिसार की नई सब्जी मंडी में फाग के दिन भारत नगर निवासी सूरज बागडी पर जानलेवा हमला हुआ था। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। हैरानी की बात तो यह है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया है। पीडित सूरज बागडी के भाई अजय उर्फ बोच ने बताया कि उस दिन करीब 4 बजे तेलियान पुल निवासी सावन उर्फ अतिकाय ने उसे सब्जी मंडी के शेड नंबर 3 पर बुलाया था। बोच का खास हरीश उर्फ लेफ्टी पंडित भी उसके साथ था। बोच ने बताया कि जब वह शेड पर पहुंचा तो वहां पर सावन, पांडे, छोटा पंडित और दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे। सावन ने शराब पी हुई थी और उसने कहा कि तेलियान पुल पर कुछ लोगों के साथ उसकी दुश्मनी है। वह उन्हें सबक सीखाना चाहता है। उसने पहले भी अपने दुश्मनों पर हमला करने की योजना बनाई थी, लेकिन योजना सिरे नहीं चढ़ सकी। इसलिए वह अजय उर्फ बोच को अपने साथ चलने की जिद करने लगा। अतिकाय ने कहा कि तुम ही इस काम को अंजाम दे सकते हो। जिस पर अजय उर्फ बोच ने उसके साथ चलने से इंकार कर दिया। अजय ने कहा कि वह किसी भी गलत काम में उसका साथ नहीं देगा। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। सावन ने कहा कि उसके पास असला और पैसा दोनों है। किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। जिसके बाद वह बोच को अपनी गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद अजय ने उसे थप्पड मार दिया। जिस कारण सावन जमीन पर गिर गया। तभी वहा पर बोच का भाई सूरज भी अपने दोस्त जितेंद्र उर्फ गोलू के साथ पहुंच गया और अपने भाई अजय से घर चलने को कहने लगा। सावन ने अजय को देख लेने की धमकी दी। सावन अपने साथियों के साथ गाडी में बैठ गया और अपनी पिस्टल लोड करने लगा। जिस पर अजय उर्फ बोच ने उसे देख लिया। अजय ने पास पडी ईंट उठा ली, तभी सावन ने गोली चला दी। गोली सूरज के जबड़े को चिरती दुई दूसरी ओर निकल गई। बोच जब ईट लेकर गाड़ी की तरफ भागा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी भगा ले गए। जांच अधिकारी महेंद्र सिंह से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
पुलिस ने सावन व उसके दो साथियों पर दर्ज किया केस
नई सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 115, 190, 191(1), 109(2), 351(3) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। लेकिन अब तक आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट नहीं किया है। वहीं पीडित परिवार का कहना है कि उन्हें सावन उर्फ अतिकाय के गैंग से जान का खतरा है। पुलिस उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाए और जल्द से जल्द आरोपियों को अरेस्ट करे। यदि पुलिस आरोपियों को अरेस्ट नहीं करती तो वह पुलिस प्रशासन व भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। वह सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे। अजय उर्फ बोच ने कहा कि जो भी अपराधी है, उसे कानूनी रूप से सजा मिलनी चाहिए। उन्हें न्याय चाहिए। बोच ने आरोप लगाया कि आरोपी सावन के परिवार के सदस्य उन पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। लेकिन वह किसी से दबने व डरने वाले नहीं है और ना ही समझौता करने वाले हैं। जिन्होंने भी उसके भाई पर जानलेवा हमला किया है, उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए।
Social Plugin